होली पर कवि सम्मेलनों का आयोजन कोई नई बात नहीं है। मस्ती के रंग में पूरी तरह सराबोर होने के लिए काव्य प्रेमी होली के अवसर पर जगह-जगह हास्य कवि सम्मेलनों का आयोजन करवाते हैं। हंसी के फुहारों के साथ मस्ती के रंग घुलकर सभी श्रोताओं को भिगो देते हैं। रंगोत्सव के दौरान हास्य कवियों की अति व्यस्तता हो जाती है इस कारण लोग इन्हें दो-तीन महीने पहले से ही बुक करवाना प्रारंभ कर देते हैं। होली के मौके पर आयोजित किए जाने वाले कवि सम्मेलनों में कवियों की ऊर्जा पूरे चरम पर होती है। ठहाकों से पूरा माहौल रंगीन हो जाता है। हंसी मजाक और चुटकुलों से मजा दोगुना हो जाता है। आप भी बुक कर सकते हैं अपने पसंदीदा हास्य कवि शंभू शिखर को और बना सकते हैं अपने रंगोत्सव को सतरंगी। कॉल करें 9999428213 पर।
